PATNA : आज से पूरे बिहार में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में पटना कमिश्नर कुमार रवि ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।आपको बता दें कि इस बार 16 लाख से अधिक छात्र – छात्रा परीक्षा मे शामिल हो रहे है.वहीं पटना में 71 परीक्षा केन्द्रो मे 70930 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। इसके साथ ही परीक्षा दो पालियों में होगी।
पटना मे चार मॉडल परीक्षा केंद्र है। वही इंटर की तरह बोर्ड मे भी छात्रों क़ो यूनिक आईडी कोड दिया गया है.पहले दिन पहली पाली मे गणित की परीक्षा है वही इंटर की तरह छात्रों क़ो जूते मौजे के बदले सिर्फ चप्पल पहन कर आने की इजाजत है और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया। इतना ही नहीं 9:30 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू है और 12:45 तक चलेगी। आपको ये भी बता दें कि इस बार परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
वहीं मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे पटना कमिश्नर कुमार रवि ने जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की मैट्रिक की परीक्षा 2023 के लिए सभी जगहों पर तैयारी की गई है. सभी जगहों पर शांतिपूर्वक एग्जाम हो ,इसके लिए सभी जगह पर स्टैटिक दंडाधिकारी और वीक्षकओं की नियुक्ति की गई है और सभी जगहों पर जो प्रक्रिया निर्धारित की गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उसके अनुसार कार्य हो वह सभी लोगों को बताया गया है और उसका अनुपालन किया जा रहा है. नकल रोकने और सभी चीजों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं. उसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है और जो भी सेंटर है उसमें स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। और साथ ही वीक्षक जो प्रतिनियुक्त किए गए हैं उनको भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है और उनको भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है। प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भी सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट