पटना : बिहार बीजेपी ने प्रदेश महामंत्रियों व उपाध्यक्षों को जिला का प्रभार सौंप दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इस संबंध में एक लिस्ट जारी कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार महामंत्री संजीव चौरसिया को शाहाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर के साथ गया क्षेत्र का चार और पटना का तीन संगठन जिला का प्रभारी बनाया गया है.
वहीं दूसरे महामंत्री महामंत्री देवेश कुमार को मिथिला, बेगूसराय और कोसी का प्रभार दिया गया है. तीसरे महामंत्री जनक चमार को तिरहुत, चंपारण और सारण का क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. सुशील चौधरी को मुंगेर, नालंदा, सीमांचल और भागलपुर का प्रभार दिया गया है.
उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा को युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा का प्रभार दिया गया है. उपाध्यक्ष अजय निषाद को ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, जनजाति मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रभार दिया गया है. राजेंद्र गुप्ता को प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी का जिम्मा दिया गया है.