द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई. प्रदेश कार्यालय के रुकनपुरा स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, मंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, मत्री शाहनवाज हुसैन, विधायक नंद किशोर यादव, विधायक प्रेम कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित तमाम नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि पटना में दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक शुरू हुई. छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती ‘समरसता दिवस’ को मनाते हुए पार्टी के कार्यक्रम प्रदेश भर में होंगे. आगामी स्थानीय चुनाव में पार्टी की सक्रियता पर भी बैठक में चर्चा होगी.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगले तीन महीने में पार्टी क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित करेगी, इस पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. साथ ही पंचायत चुनाव के साथ जिला परिषद में कई स्थानों पर पार्टी अपने लोगों को समर्थन करेगी. इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बहुत महत्वपूर्ण होती है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण चर्चा होती है.
कार्यसमिति का सत्रारंभ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिवंगत कार्यकर्ताओं के प्रति मौन रख कर शोक संवेदनाएं प्रकट की गई. प्रदेश कार्यसमिति में बिहार सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को पंचायती राज चुनाव के विषय पर संबोधन दिया. उन्होंने पंचायती राज चुनाव को संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया.
वहीं केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद भी पटना में भारतीय जनता पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति कार्यकारिणी बैठक में सम्मिलित हुए. बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के माध्यम से अपने कार्यों को पहुंचाने का जिक्र किया. बिहार में बाढ़ की समस्या के अध्ययन के लिए वीरपुर में देश का दूसरा फिजिकल मॉडल केंद्र की स्थापना. ताकि बाढ़ का हो स्थायी समाधान और प्रदेशवासियों को निजात मिले. आज से भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ हो गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट