द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में राजनीतिक दलों के बीच महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने की होड़ मची है. बीजेपी आज राजधानी पटना के सम्राट अशोक कान्वेंशन हॉल के बापू सभागार में सम्राट अशोक की जयंती मनाएगी. बीजेपी ने इस जयंती समारोह में 25 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया है. इसमें बिहार बीजेपी के विधायक, मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस समारोह में शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नित्यानंद राय और संजय जयसवाल मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार से कुशवाहा समाज के लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी कई सालों से सम्राट अशोक की जयंती मना रही है. कोरोना के कारण दो साल ये कार्यक्रम नहीं हो सका था. पहली बार 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्राट अशोक पर डाक टिकट जारी किया था. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे ऐसे महान शासक को जयंती के माध्यम से याद कर अगली पीढ़ी को उनकी शौर्य गाथा बताने का काम करेंगे.
आपको बता दें कि पूरे पटना में बीजेपी ने सम्राट अशोक की जयंती को लेकर पोस्टर से सजा दिया है. पूरे पटना को पोस्टर से पाट दिया गया है. हर जगह-जगह पर पोस्टर और बैनर लगाया गया है. इस कार्यक्रम में बिहार सहित केंद्र के नेता का जुटान होने वाला है. सुबह-सुबह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंच गए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट