PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां बिहार में हुए हिंसा को लेकर आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि ,विजय सिन्हा ने कहा कि , हमारे कई विधायक की आज दो टीम दोनों जगहों पर जाएगी। वहीं विधायकों की विधान मंडल की एक सासाराम जा रही है ,तो दूसरी हम नालंदा जा रहे हैं।
साथ ही अपने बयान को जारी रखते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि ,शासन प्रशासन में बैठे लोग सही रूप से वह काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं उसको अपनी आंखों से अवलोकन करने जा रहे हैं। बता दें आज भारतीय जनता पार्टी के 43वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर तमाम नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ,समाज के अंदर शांति आए यही हमारा मिशन है और सरकार ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने बोले , नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। वह अपना इकबाल खत्म कर चुके हैं। क्योंकि अपराधी और भ्रष्टाचारी की जमात के साथ सरकार चला रहे हैं। इतना ही नहीं मैंने पहले ही सदन के अंदर और सदन के बाहर कहा कौन दोषी है कौन यह काम करवाया सिटिंग जज से जांच करवाइए क्योंकि आपका तंत्र पूरी तरह से फैल है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट