बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कहा है कि बिहार सरकार ने जिलाधिकारियों को कोरोना के मद्देनज़र परिस्थितियों का आंकलन कर निर्णय लेने की छूट देकर अच्छा काम किया है। भागलपुर और किशनगंज में कोरोना को लेकर जिलाधिकारियों ने बेहतरीन फैसला लिया है। पटना के जिलाधिकारी द्वारा भी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन लगाने के निर्णय का हम सभी सहर्ष स्वागत करते हैं।कोरोना की त्रासदी से निपटने में सरकार और जनता को विपक्ष भी पूरी तरह सहयोग करे और लॉकडाउन को सफल बनाये।
निखिल आनंद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में केंद्र और बिहार सरकार मुस्तैद है। बिहार की समस्त जनता जनार्दन से अपील है कि लॉकडाउन के नियमों को सफल बनाने में सहयोग करे। कोरोना की चुनौती से निपटने में पटना जिलावासियों और खासकर राजधानी पटनावासियों से लॉकडाउन सफल बनाने की भी अपील है क्योंकि सिर्फ और सिर्फ जनसहयोग से ही हम सरकारी प्रयासों को सफल बनाकर कोरोना की चुनौती से निपट सकते हैं।