द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालाय में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम रेणु देवी सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे. इस मौके पर रेणु देवी ने अपराध को लेकर कहा कि अपराध करने वाले अपराध कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें पकड़कर उनका पर्दाफाश कर रही है. बीजेपी की महिलाएं देश निर्माण का कार्य करती हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री देश तोड़ने का काम करती हैं.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज महिला मोर्चा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत बिहार के महिला विधायकों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल समेत महिला मोर्चा अध्यक्ष डिप्टी सीएम बिहार रेणु देवी समेत बीजेपी महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी ने कहा की महिलाएं जो भाजपा में सम्मिलित है वह देश के निर्माण में कार्य कर रही है. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए रेणु देवी ने कहा वह भी महिला है मगर देश तोड़ने का काम कर रही है.

शिवम झा की रिपोर्ट