द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार बीजेपी ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति की आज बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने की. उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. कई बड़े नेता वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए शिरकत की.
आपको बता दें कि भाजपा के जितने भी पिछड़े समाज के नेता वो आज के बैठक में शामिल हैं. इस बैठक में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. 50 से कम लोगों को इसमें शामिल होने को कहा गया था. जिसका पूरा ख्याल रखा गया. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने बिल्कुल साफ कर दिया है. इसी को तैयारी को लेकर पिछड़े समाज की ओर से आज बैठक का आयोजन किया था.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के आदेशानुसार इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष शमिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अच्छा काम करे और एनडीए ने जो विकास के काम किए हैं उन बातों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मैंने सभी को दिया है.
संजय जायसवाल ने कहा कि देश भर में उन्होंने प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि राजस्थान में भी उन्होंने किया होगा. बिहार और उत्तरप्रदेश से आठ रुपए ज्यादा राजस्थान की सरकार टैक्स के रूप में वसूल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाषण देने से पहले यदि वह टैक्स कम नहीं कर सकते हैं तो जो बिहार और उत्तरप्रदेश में टैक्स है. उतना कांग्रेस की सरकार राजस्थान में करें. जिससे कि राजस्थानवासियों को आठ रुपए की बचत हो सके.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट