द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष विनिता मिश्रा राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. महिला नेत्री ने कहा कि मैं न्याय के लिए चार साल से भटक रही हूं. मैं बीजेपी पार्टी में हूं पर दर-दर भटक रही हूं. विनिता मिश्रा बेटी के लिए न्याय चाहती हैं. बेटी दहेज प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की थी. बीजेपी महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार से इंसाफ नहीं मिल रहा है.
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. राज्य में सुशासन की सरकार है. इस सुशासन की सरकार को क्या कहा जाए. क्योंकि बीजेपी की नेत्री विनिता मिश्रा पिछले चार सालों से न्याय की गुहार के लिए दर-दर भटक रही हैं. दरअसल, इनकी बेटी ने सुसाइड की थी. सारा सबूत उनके पास है. साथ ही जिस कारण से लड़की ने सुसाइड की थी उसका एफआईआर प्रशासन को स्वीकार करने में चार साल लग गए. इसके बाद भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई.
विनिता मिश्रा अपनी फरियाद लेकर कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेल कर चुकी हैं. बिहार के बड़े-बड़े पदाधिकारी से मिल चुकी हैं. यहां तक की जब सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम थे उनसे भी यह महिला गुहार लगा चुकी है. परंतु अभी तक इंसाफ नहीं मिला. आज बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के तहत यह बीजेपी नेत्री बिहार सरकार के गन्ना और कानून विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार के सामने अपनी संवेदना बताइ. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस पर गौर किया जाएगा और जल्द ही न्याय मिलेगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट