द एचडी न्यूज डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले पर बीजेपी नेता राजभवन पहुंचे. राज्यपाल फागु चौहान को ज्ञापन सौंपा. पीएम मोदी के काफिले को रोकने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में मंत्री नीरज बबलू, मंत्री रामसूरत राय और मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता शामिल रहे. राजभवन से सभी मंत्री ज्ञापन सौंपकर वापस बाहर निकले.
वहीं राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने एक आतंकवादी गिरोह को पाल के रखा है, जो किसान के नाम पर आतंकवाद फैला रहे हैं. मंत्री ने कहा कि हमने मांग की है कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो, कार्यवाही हो और सभी दोषियों को जेल भेजें.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार किया है. देश की जनता चाहती है पंजाब की सरकार को बर्खास्त किया जाए. प्रशासन ने जो खेल वहां पर खेला है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट