द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक को लेकर भाजपा लगातार विरोध कर रहा है. आज पूरे बिहार में एक बार फिर भाजपा की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय सहित खाजपुरा कार्यालय में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. साथ ही सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध प्रकट किया.
स अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं. उनकी यात्रा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध लगातार जारी रहेगा. बता दें कि पिछले दिनों भी भाजपा की तरफ से प्रदेश के तमाम मंत्री राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. प्रधानमंत्री की यात्रा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर विरोध भी जताया था.
वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आतंकवादी घटना की साजिश की गई थी. प्रधानमंत्री की हत्या का प्रयास किया गया था. सुप्रीम कोर्ट एसआईटी गठन कर जांच करवा रही है. इस मामले में जो दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. मगर 10 मार्च के बाद पंजाब में बीजेपी की सरकार होगी.
तारकिशोर प्रसाद बिहार में एमएलसी चुनाव में महागठबंधन में चल रही खींचतान पर कहा कि महागठबंधन को जनता से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ अपने यह राजनीतिक फायदे के लिए एक साथ हैं. पिछले उपचुनाव में भी या देखने को मिला था कि दोनों ने एक दूसरे से लड़ाई किया. बिहार के विकास के लिए यह एक साथ नहीं है. सिर्फ सत्ता की भूख के लिए महागठबंधन एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में एमएलसी सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है.
संजय कुमार और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट