द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. रोज की तरह आज भी विपक्ष के विधायकों हंगामा जारी है. बिहार विधानसभा के बाहर राजद विधायकों का प्रदर्शन जारी है. राजद नेताओं ने कहा कि एएमसी और सीएमसी में स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. पीएमसीएच के अंदर करोड़ों रुपए का घोटाला स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा हुआ है. जिस मांगों को लेकर आज विधानसभा के बाहर राजद के विधायकों ने हंगामा किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में नीतीश सरकार को घेरा है.
सदन के बाहर राजद विधायकों ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे है. साथ ही महिला विधायक भी शामिल हैं. राजद विधायकों ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा नहीं होगा, तबतक हमलोग हंगामा करते रहेंगे. सदन के अंदर भी हम इस मांग को उठाएंगे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और उनके अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत से करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया.
आपको बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. सीपीआई माले के विधायकों ने युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर विस परिसर में जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया. विधानसभा के प्रतीकों के बाहर और भाकपा माले के विधायकों का कहना है कि रोजगार के मुद्दे पर सत्ता में आई सरकार लोगों को क्यों नहीं रोजगार दे रही है. हम लगातार इस मांगों को उठा रहे हैं.
वहीं माले नेताओं ने कहा कि बेरोजगारों की मुद्दों को लेकर हमलोग आवाज उठा रहे हैं. जो सरकारी कार्यालय है उसे निजीकरण में बदला जा रहा है. इन तमाम मांगों को लेकर आज विधानसभा के बाहर भाकपा माले के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सीधेतौर पर उनका कहना है कि जो लोग बेरोजगार हैं, सरकार रोजगार क्यों नहीं दे रही है. बड़े-बड़े चुनाव के वक्त वादे किए गए थे. वहीं बहाली पूरा क्यों नहीं कर रही है. एसपीटी के सफल अभ्यर्थी सड़क पर हैं. तमाम इन मुद्दों के बीच आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह हंगामा देखने को मिला.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट