द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को जदयू और राजद ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होना है. पहले चरण के नामांकन का आखिरी तारीख नौ अक्टूबर तक है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
राजद के संभावित उम्मीदवारों की सूची
सावित्री देवी-चकाई
सुदय यादव-जहानाबाद
रामविशुन सिंह-जगदीशपुर
राहुल तिवारी-शाहपुर
विजय सम्राट-शेखपुरा
विजय प्रकाश-जमुई
सूबेदार दास-मखदुमपुर
राजेन्द्र यादव-झाझा
रामदेव यादव-बेलहर
समीर कुमार महासेठ-मधुबनी
ऋषि कुमार-ओबरा
भीम सिंह-गोह
अनिता देवी-नोखा
सुधाकर सिंह-रामगढ़
विभा देवी-नवादा
सुरेंद्र यादव-बेला
डब्लू सिंह-नवीनगर