द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार सभी 71 सीटों पर कुल 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार विस चुनाव के 71 सीटों पर 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़े के हिसाब से 16 सीटों पर 50 फीसदी से भी कम वोटिंग हुई है. इसके साथ ही 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बुधवार को पहले चरण के मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहला चरण इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि नक्सल प्रभावित अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में चुनाव हुआ. कहा कि पहले चरण के मतदान को लेकर 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्र स्थलों की संख्या 16 हजार 730 थी. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख 06 हजार 096 मतदाता थे, जिनमें एक करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष, एक करोड़ एक लाख 29 हजार 101 महिला और 599 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल थे.

इन सीट पर इतना हुआ मतदान
16 जिलों में सबसे अधिक मतदान बांका में हुआ. 59.57 प्रतिशत के साथ यहां पर रिकॉर्ड मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मतदाता मुंगेर जिले में घरों से बाहर निकले. यहां पर मतदान का प्रतिशत 47.36 फीसदी रहा. अगर सभी 16 जिलों की बात करें तो भागलपुर 54.20 फीसदी, बांका 59.57 फीसदी, मुंगेर 47.36 फीसदी, लखीसराय 55.44 फीसदी, शेखपुरा 55.96 फीसदी, पटना 51.51 फीसदी, भोजपुर 48.29 फीसदी, बक्सर 54.07 फीसदी, कैमूर 56.20, रोहतास 49.59 फीसदी, अरवल 53.85 फीसदी, जहानाबाद 53.93 फीसदी, औरंगाबाद 52.85 फीसदी, गया 57.05 फीसदी, नवादा 52.34 फीसदी और जमुई में 57.41 फीसदी मतदान हुआ.

71 विधानसभा सीटों का वोटिंग प्रतिशत
कहलगांव-54.10
सुल्तानगंज-54.30
अमरपुर-57.00
धौरैया-62.50
बांका-60.97
कटोरिया-60.84
बेलहर-56.98
तारापुर-47.00
मुंगेर-47.80
जमालपुर-47.24
सूर्यगढ़ा-55.80
लखीसराय-55.10
शेखपुरा-56.22
बरबीघा-55.66
मोकमा-51.00
बाढ़-52.02
मसौढ़ी-53.00
पालीगंज-56.00
बिक्रम-53.33
संदेश-43.80
बड़हरा-50.00
आरा-48.60
अगिआंव-48.40
तरारी-48.10
जगदीशपुर-48.70
शाहपुर-50.10
ब्रहमपुर-54.30
बक्सर-55.81
डुमरांव-52.10
राजपुर-54.20
रामगढ़-60.00
मोहनियां-51.50
भभुआ-59.50
चैनपुर-54.00
चेनारी-50.70
सासाराम-50.50
करगहर-53.38
दिनारा-49.10
नोखा-46.10
डिहरी-51.09
काराकट-46.00
अरवल-54.87
कुर्था-52.80
जहानाबाद-51.40
घोसी-56.05
मखदुमपुर-54.75
गोह-54.00
ओबरा-52.00
नवीनगर-57.14
कुटुम्बा-52.00
औरंगाबाद-48.40
रफीगंज-54.00
गुरूआ-58.90
शेरघाटी-58.00
इमामगंज-58.12
बाराचट्टी-52.73
बोधगया-59.41
गया टाउन-54.00
टिकारी-60.70
बेलागंज-59.80
अतरी-54.00
वजीरगंज-55.00
रजौली-59.77
हिसुआ-48.53
नवादा-56.00
गोबिंदपुर-56.60
वारसलीगंज-51.30
सिकंदरा-52.95
जमुई-57.59
झाझा-58.92
चकाई-60.03