मुंगेर : बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने आज आखिरी दिन अपना नॉमिनेशन कराया. इस दौरान राजद प्रत्याशी मुकेश यादव, पुलरल्स उम्मीदवार शालिनी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कंचन गुप्ता सहित निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन विधानसभा चुनाव के लिए कराया.
इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव बैलगाड़ी पर सवार होकर जमालपुर विधानसभा से नॉमिनेशन कराने मुंगेर पहुंचे जो सबसे अलग उत्सुकता का विषय वहां खड़े लोगों के लिए था. जहां आज के दौर में लग्जरी गाड़ी का काफिला लेकर उम्मीदवार नॉमिनेशन कराने आते हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के बैलगाड़ी से पहुंचने पर उन लोगों में अजीब सी स्थिति बन गई.
निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि आज सरकार कई रंगों में फट गई है. लोगों के पास रोजमर्रा की जिंदगी को जीने के लिए भी आर्थिक स्थिति नहीं है ऐसे में लग्जरी वाहन का इस्तेमाल उनके लिए संभव नहीं है. देश की जिस तरह से अर्थव्यवस्था घुटनों के बल चली आई है. ऐसे में उन्होंने बैलगाड़ी से आकर अपना नामांकन कराना उचित समझा.