PATNA : बड़ी खराब पटना से सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक के बिहारियों पर दिए गए और मर्यादित बयान के बाद सचिवालय थाना पहुंचे।जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा ने आरोप लगाया है कि ,वह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपशब्द बोल रहे हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा ने कहा कि,हम लोगों को सरकार पर पूर्ण विश्वास है। हम लोग सरकार से मांग करते हैं हम लोगों को न्याय मिलना चाहिए इसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए।
इस बयान को जारी रखते हुए कहा, केके पाठक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए। उनको निलंबित किया जाए और साथी क्योंकि यह बिहार की अस्मिता का सवाल है पदाधिकारियों की अस्मिता का सवाल है वह एक क्रिमिनल एक्ट है इसलिए हम लोगों ने उनके खिलाफ सचिवालय थाना में आवेदन दिए हैं.अगर सरकार कल तक नहीं सुने गए तो हम लोग काला बिल्ला लगाकर उनका विरोध करेंगे।लेकिन काम करेंगे कल लंच टाइम में 3 मिनट तक मौन रखेंगे।
बता दें जो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हुआ है। उस वीडियो में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को उन्होंने अपशब्द बोले हैं। जो कहीं से मर्यादा के अनुकूल नहीं है. इसलिए बिहार प्रशासनिक सेवा ने आरोप लगाते हुए कहा ,के के पाठक जी की मानसिक शांति के लिए यह मन होगा उनकी मानसिक शुद्धीकरण के लिए मौन रखा जाएगा कि वह दिमागी रूप से पूर्णता शुद्ध हो जाए कल हम लोग दोपहर में लंच के समय 3:00 मौन व्रत रखेंगे उसके बाद हम लोग रविवार को एक मीटिंग आयोजित कर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट