PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पुलिस मुख्यालय से आ रही है। जहां एडीजी जे एस गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के ताजा आपराधिक घटनाओं का पूरा लेखा जोखा दिया है। जिसमें सबसे खास बात यह है कि बिहार में पाकिस्तानी महिला के गिरफ्तारी की बात कही गई है। जिसे एटीएस के हवाले कर दिया गया है। पाकिस्तानी महिला के बिहार के बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पूरी जांच पड़ताल एटीएस कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि अक्टूबर का महीना पूरी तरह पर्व का महीना था। दीपावली से लेकर लोक आस्था के महापर्व छठ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कहीं से कोई भी घटना या साम्प्रदायिक घटना नहीं हुई। पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी का मामला ats को जांच का जिम्मा दिया गया। ats की टीम ने जांच शुरु कर दिया है।
इसके साथ ही गया के पूर्व एसएसपी और आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की फरारी मामले में एडीजी ने कहा कि स्पेशल टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं। बिहार के बाहर टीम जाएगी । कानून और न्यायालय के ऊपर कोई भी नहीं है।
बिहार में अक्टूबर माह में पर्व त्योहारों के बीच बिहार पुलिस द्वारा चलाये जा जा रहे ऑपरेशन पठार के तहत गठित जिलों में 92 टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर अक्टूबर माह में स्पेशल टीम के द्वारा 8,885 गिरफ्तारियां हुई हैं।
वह पिछले 9 महीना की औसत से तकरीबन 32 गुना ज्यादा है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया की पर्व त्योहारों के बीच ऑपरेशन प्रहार के तहत चलाये जा रहे वज्र टीमों ने बेहतर काम करते हुए ह्त्या के 437 ,पुलिस पर हमला के 234, ह्त्या का प्रयास 1,492, एससीएसटी एक्ट में 362 ,ए और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में 6,360 गिरफतारी हुई है । ऐसे में कुल अक्टूबर महीने में आठ हजार आठ सौ पचासी गिरफ़्तारी टीम की द्वारा की गई है।
वहीं एडीजी मुख्यालय ने बताया की जिन पांच शीर्ष जिलों से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें पटना से तीन हजार तीस , मोतिहारी से 548 , गया से 451, सारण जिले से 503 और मुजफ्फरपुर से 312 गिरफ्तारियां हुई है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट