PATNA: इंडिया में क्रिकेट के भगवान हैं सचिन तेंदुलकर…क्रिकेट के भगवान को भोग लगाने के लिए जा रहा है बिहार का शाही लीची…जी हां यह हकीकत है कि सचिन तेंदुलकर को बिहार की शाही लीची बेहद पसंद है।
लीची के स्वाद को हर साल चखते हैं सचिन तेंदुलकर….लीची के स्वाद के दीवाने हैं सचिन तेंदुलकर…क्रिकेट में रन बनाने की भूख के बीच एक खास सीजन में सचिन को लीची का जायका इतना पसंद है कि उन्होंने अपने सबसे बड़े फैन्स सुधीर कुमार को हर साल लीची लाने को कहा…जिसे सुधीर खास तौर पर बिहार की सौगात के रूप में ले जाते हैं। कोरोना के दो साल के कहर के बीच यह गैप हो गया था..मगर इस साल सचिन तेंदुलकर के फैन लीची लेकर मुजफ्फरपुर से मुंम्बई जा रहे हैं।
खास बात यह है कि सचिन के साथ साथ उनकी पत्नी अंजलि को भी लीची उतना ही पसंद है। 24 मई को सचिन और अंजलि की 25वीं शादी की सालगिरह है। ऐसे में लीची के साथ साथ मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लहठी चूड़ी भी ले जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से पवन एक्सप्रेस से हाथ हिलाकर रवाना होने से पहले उन्होंन मीडिया से बात कर पूरी जानकारी भी दी….आपको बता दे कि सचिन के दीवाने सुधीर कुमार गौतम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैं जो सचिन के हर मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते है।
सचिन भी सुधीर को बहुत प्यार करते हैं उन्हे अपना सबसे बड़ा फैन्स मानते हैं। सचिन के करीबी माने जाने वाले सुधीर की लोकप्रियात न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशो में भी बरकरार है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट