मुंबई : तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीती. बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा हार गए हैं. तेजस्वी को एक शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है. सलमान खान ने बिग बॉस 15 के विजेता के नाम का ऐलान करते हुए तेजस्वी प्रकाश का हाथ उठाया.
तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई को मात देकर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीत ली है. बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश का सफर काफी शानदार रहा है. बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश का विवादों से भी नाता रहा है. फिर चाहे वो शमिता शेट्टी के साथ हुई कैट फाइट ही क्यों न हो. फिलहाल सभी मजबूत कंटेस्टेंट को मात देकर तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.