द एचडी न्यूज डेस्क : बिग बॉस फेवरेट रियलिटी टीवी शो में से एक है. शो के दिलचस्प पैटर्न ने दर्शकों को हमेशा अपने टीवी स्क्रीन से बांधकर रखा है. वैसे कुछ ही दिनों पहले करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी का फिनाले हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की. अब दर्शक सलमान खान को फिर से बिग बॉस में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. लेकिन दर्शकों का यह इन्तजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि हाल ही में शो के निर्माताओं ने सलमान खान का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें होस्ट सलमान खान बच्चों के साथ जंगल थीम में अपनी ही फिल्म बीवी नंबर 1 के गाने जंगल है आधी रात है पर थिरकते हुए देखाई दे रहे हैं. प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, इस जंगल के शेर तैयार हो जाए क्योंकि कंटेस्टेंट करने जा रहे हैं बिग बॉस 15 के जंगली एंट्री. क्या आप तैयार हैं इनके स्वागत के लिए?’ शो के नए प्रोमो को देखकर फैन्स की बैचैनी बढ़ गई है.
आपको बता दें कि इस शो से पहले बिग बॉस ओटीटी ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बॉस ओटीटी में निर्देशक करण जौहर को होस्ट करते देखा गया जो Voot पर स्ट्रीम किया गया था. अब बिग बॉस 15 जल्द ही आने वाला है. इसकी शूटिंग जोर शोर से 30 सिंतबर से ही शुरू हो चुकी है. अब बस फैन्स को बेसब्री से इन्तजार है क्योंकि आज यानि 2 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस 15 के मंच से पर्दा उठने जा रहा है. अगर आपको मालूम नहीं है तो बता दें कि इस बार बिग बॉस 15 में जो चेहरे जो बेनकाब होंगे, वो थोड़े अनोखे और अतरंगे हैं. तो देर किस बात कि चलिए बिग बॉस 15 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के बारे में हम आपको बताते हैं जो बिग बॉस 15 के घर में जाने वालों के नाम सामने आ रहे हैं…
अफसाना खान
पंजाब की फेमस सिंगर अफसाना खान ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा होने वाली हैं. सिंगिंग रिएलिटी शो वॉयस ऑफ पंजाब की कंटेस्टेंट रह चुकीं अफसाना ‘तितलियां’ गाने की वजह से फेमस हैं.
अकासा सिंह
‘इंडियाज रॉ स्टार’ जैसे प्रोग्राम की होस्ट रह चुकीं अकासा सिंह भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. अकासाबिग बॉस ओटीटी के बाद अब दर्शकों का बिग बॉस 15 में मनोरंजन करती नजर आएंगी.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा के नाम को लेकर भी काफी चर्चा थी. अब बिग बॉस के घर के अंदर अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों को सुनाते नजर आएंगे. बता दें कि करण ने ‘कितनी मोहब्बत है’ टीवी शो से दर्शक के बीच काफी पॉपुलर हैं
शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में अपने शानदार परफॉर्मेंस की वजह से काफी चर्चा में थी. शो के दौरान राकेश बापत से नजदीकियां देखी गई थीं. अब बिग बॉस 15 का भी हिस्सा बनने वाली हैं
ईशान सहगल
हर बार बिग बॉस में एक ना एक मॉडल जरूर आता है और इस बार वो हैं ईशान सहगल. ईशान ने बहुत साल पहले बिग बॉस का एक प्रोमो किया था जहां वो माहिरा शर्मा के साथ दिखे थे. अब इतने सालों बाद वो ये शो बतौर प्रतियोगी कर रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश
मुंबई में पली बढ़ी तेजस्वी प्रकाश सीरियल ‘पहरेदार पिया’ और ‘स्वरागिनी’ की वजह से जानी जाती हैं. तेजस्वी ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
निशांत भट्ट
बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने के बाद अब निशांत भट्ट बिग बॉस 15 में भी नजर आएंगे.
डोनल बिष्ट
टीवी की फेमस एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी ‘बिग बॉस 15’ के घर में एंट्री लेने वाली हैं. देहरादून की रहने वाली डोनल पहले जर्नलिस्ट रह चुकी हैं.
मीशा अय्यर
मॉडल मीशा अय्यर एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 12 से चर्चा में आई थीं. मीशा भी बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने वाली हैं.
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस ओटीटी’ से ‘बिग बॉस 15’ के घर का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
साहिल श्रॉफ
साहिल श्रॉफ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 2’ में नजर आ चुके हैं. पेशे से मॉडल साहिल बिग बॉस के घर में भी नजर आएंगे.
सिंबा नागपाल
एक्टर सिंबा नागपाल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ वजह से जाने जाते हैं. हैंडसम सिंबा स्प्लिटसविला 11 में भी आ चुके हैं. अब बिग बॉस के घर में उन्हें और पॉपुलैरिटी मिलेगी.
उमर रियाज
असीम रियाज के भाई उमर रियाज पेश से डॉक्टर हैं लेकिन एक्टिंग का शौक है. अब अपने भाई की तरह ही बिग बॉस के घर में नजर आएंगे. बता दें कि असीम ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
विधि पंड्या
टीवी शो ‘उड़ान’ में इमली का कैरेक्टर प्ले कर अपनी पहचान बनाने वाली विधि पंड्या भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं. रियल लाइफ में काफी सुलझी हुई लड़की का देखते हैं घर के अंदर क्या रंग देखने को मिलता है.
विशाल कोटियन
टीवी के अक्षय कुमार कहे जाने वाले विशाल कोटियन कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं, विशाल अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश ‘बिग बॉस 15’ में करेंगे.
तो ये थे बिग बॉस 15 के घर में आने वालें कंटेस्टेंट के नाम जो इसबार अपने अलग अलग अंदाज में धमाल मचाएंगे. तो इसबार बिग बॉस 15 में देखना यह है कि सलमान खान की नई थीम जंगल राज में किसका राज चलता है.
‘बिग बॉस 15′ आप इसे 9:30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकते हैं. इसके साथ ही शो का प्रीमियर Voot ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा ‘बिग बॉस 15’ को Jio TV पर भी प्रसारित किया जाएगा. अगर आप किसी कारण टीवी पर प्रीमियर नहीं देख पाते हैं, तो Voot ऐप पर शो को स्ट्रीम कर सकते हैं.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट