मुंबई : एक्टर सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस-15 वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट पर बरसते हुए नजर आए. इस वीकेंड के वार में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी शो के मंच पर नजर आए थे. कैटरीना कैफ ने सलमान खान के संग खूब मस्ती की. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तेजस्वी प्रकाश को सलमान खान डांटते हुए नजर आए थे. उसके बाद रविवार को एलिमिनेशन का दिन होता है. जिन कंटेस्टेंट को इस हफ्ते कम वोट मिला था उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया.
ये कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर
बिग बॉस के घर से इस बार तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए. इन कंटेस्टेंट के नाम हैं- अकासा सिंह, सिंबा नागपाल और विशाल कोटियन. अकासा सिंह को इन तीनों में से एलिमिनेट कर दिया गया. कंटेस्टेंट के लिए सलमान खान ने कुछ प्लान भी बनाए. सलमान खान ने विशाल, तेजस्वी, अफसाना और निशांत समेत घर के अन्य सदस्यों से भी गाना गाने के लिए कहा. उसके बाद रैपर बादशाह (का सलमान खान ने स्टेज पर स्वागत किया, इस दौरान दोनों ने जग घुमेया का हुक स्टेप किया भी किया और खूब मस्ती भी की.
बादशाह संग सलमान खान ने की मस्ती
सलमान खान से इस दौरान बादशाह ने हम आपके हैं कौन का डायलॉग बोलने के लिए कहा. सलमान खान ने डायलॉग बोला भी लोग कहते हैं खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती हैं. बादशाह ने आगे जवाब देते हुए कहा खूबसूरत लड़कियां क्यों बोलती हैं झूठ.
कंटेस्टेंट के बीच हुई लड़ाई
इन सबके अलावा बिग बॉस कंटेस्टेंट को बादशाह कुछ गिफ्ट देते हुए भी दिखाई दिए. जिसे लेकर घरवालों के बीच काफी बहस भी देखने को मिली. इस दौरान निशांत कहते हैं कि वो आइना देना चाहते हैं करण को क्योंकि इन दिनों उनका असली चेहरा सामने आ रहा है. ऐसे में कर कहते हैं उन्हें इन बातों की परवाह नहीं. तो वहीं दूसरे कंटेस्टेंट भी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई देते हैं.