डेस्क : छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. अब दर्शक बिग बॉस सीजन 14 के बाद बिग बॉस सीजन 15 के लिए दर्शक ज्यादा एक्साइटेड हैं. ईद के मौके पर सलमान ने शो का पहला प्रोमो लॉन्च किया था. साथ ही इस बार का शो कुछ नया लेकर आने वाला है. दरअसल, पहली बार बिग बॉस का प्रीमियर ओटीटी पर होगा न कि चैनल पर. साथ ही ये खबरें भी आ रही थीं कि ओटीटी पर इसे सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. जिससे दर्शकों के दिलों की धड़कन रुकी हुई है कि ओटीटी पर इसे कौन होस्ट करेगा.
क्यूंकि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बारे में शुरुआत में ही खबरें आ गई थीं कि सलमान खान इसे होस्ट नहीं करेंगे. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के नाम की चर्चा चल पड़ी. यह भी कहा गया कि सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल मिलकर शो को होस्ट करेंगे लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है कि ओटीटी पर कौन शो को होस्ट करता नजर आएगा.
तो इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ की होस्टिंग की जिम्मेदारी फिल्ममेकर करण जौहर को सौंपी जा रही है. मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए करण जौहर को अप्रोच किया और उन्होंने इस पर हामी भी भर दी है.

वूट ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर की घोषणा की है और शो के पहले छह हफ्ते ही एपिसोड दर्शक सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. खास बात ये है कि दर्शक शो को 24X7 देख सकते हैं. मेकर्स के इस एलान के बाद दर्शक काफी खुश हैं।मेकर्स के इस एलान के बाद दर्शक काफी खुश हैं. ‘बिग बॉस 15 ‘ओटीटी’ आठ अगस्त से वूट पर दिखाया जाएगा.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में कई जाने-पहचाने कलाकार शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इस बार ‘जनता फैक्टर’ द्वारा कॉमन मैन यानी कि आम आदमी को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के ‘अनकॉमन पावर्स’ दिए जा रहे हैं. इसके जरिए अपनी पसंद के प्रतिभागियों को चुनने, उन्हें शो में बनाए रखने, टास्क देने और उन्हें शो से बाहर निकालने की ताकत भी मिलेगी.
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया. प्रोमो में सलमान खान, दर्शकों को चेतावनी देते दिख रहे हैं कि इस बार ये सीजन सबसे ज्यादा पागलपन और सनसनी से भरा होने वाला है. उन्होंने कहा है कि इस बार जनता फैक्टर ओवर द टॉप होगा. जिसमें आम आदमी को खास पावर्स दी जाएगी.
