मुंबई : बिग बॉस 14 में अभी कनेक्शन वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में उनके कनेक्शन घर में उनका साथ देने आए हैं. अली गोनी के कनेक्शन में जैस्मीन भसीन आई हैं. आने वाले एपिसोड में जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलैक के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. इस लड़ाई में रुबीना की बहन ज्योतिका दिलाइक भी इसमें शामिल होंगी. ऐसे में एक बड़ी लड़ाई होना तो निश्चित होगा.
आने वाले एपिसोड में घर में शोले टाइप टास्क होगा. इसमें काफी लड़ाइयां देखने को मिल सकती हैं. रुबीना दिलाइक जैस्मीन से कहेंगी कि उनके और अली के रिलेशनशिप में हस्तक्षेप ना करें. जैस्मीन भसीन उन्हें कहेंगी कि वह सिर्फ में टास्क के मामलों में हस्तक्षेप करेंगी. इसमें ज्योतिका भी शामिल होंगी.
होगी जैस्मीन और रुबीना की लड़ाई
अपकमिंग के एपिसोड में रुबीना जैस्मीन से कहेंगी कि जो भी है अली और मै देख लेंगे, तू क्यूं बीच में पड़ रही है. इस पर जैस्मीन कहेंगी कि मैं उसके लिए आई हूं तो मेरा जो मन करेगा बोलूंगी. रुबीना फिर कहेंगी कि अपनी जलन अपने पास रख. अपनी इज्जत की धज्जियां मत उड़वाओ. इस पर फिर जैस्मीन रिएक्ट करेंगी कि तुम्हारी पहले ही उड़ चुकी है, बाहर जाकर देखना.
जैस्मीन से नेगेटिव वाइब्स
रुबीना इस सीजन के विजेता की प्रबल दावेदार हैं. देखा जा रहा है उन्हें काफी बड़े मार्जन से जीत मिल सकती है. उनके पति और घर में कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला का हैरान कर देने वाला एविक्शन हुआ. अभिनव के जाने पर रुबीना और देवोलीना बहुत ज्यादा इमोशनल हुए हैं. वहीं, रुबीना ने जैस्मीन के सामने आने के बाद अली को बताया कि जैस्मीन से उन्हें नेगेटिव वाइव्स आ रही हैं.