मुंगेर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटकांड मामले का घटना के 12 घंटों के अंदर ही पर्दाफाश किया है. लूटा हुआ समान, पैसा और हथियार के साथ पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तारापुर थाना क्षेत्र के साडही गांव निवासी एक चिकित्सक शम्भूनाथ झा को 28 दिसंबर कि देर शाम को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुरहड़ी गांव के पास सशत्र अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे नौ हजार रुपया, एक मोबाइल लूट लिया था.

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दी. इस लूटकांड में संलिप्त अपराधियों से लूटे हुए मोबाइल, पंद्रह सौ रुपया नगद, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ पिता एवं पुत्र को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में डीएसपी हवेली खड़गपुर संजय कुमार पांडेय ने हवेली खड़गपुर थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट