द एचडी न्यूज डेस्क : एसटीएफ और जिला के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुख्यात अपराधी शमशेर मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड की मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया व माकपा नेता जगदीशचंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से मुख्य आरोपी शमशेर मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी.
आपको बता दें कि गुरुवार की देर रात सदर डीएसपी DSP) के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. 25 हजार के इनामी अपराधी शमशेर मुखिया को गंगौर थाना के कोनिया गांव से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.
शमशेर मुखिया पर 20 से अधिक मामले दर्ज
अलौली के थाना प्रभारी ने कहा कि कुख्यात अपराधी शमशेर मुखिया पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. शमशेर मुख्यिा पर समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा में कई थानों में पहले से हत्या, लूट की घटनाओं के मामले में एफआईआर दर्ज हैं.