द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार का सबसे बड़ा पर्व होली मार्च के तीसरे सप्ताह में है. होली पर्व बिहार के लोगों के लिए बहुत ही खास है. होली को देखत हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रहती है. बिहार में शराब पूरी तरह बंद है. इसके बावजूद बिहार से सटे राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश और बंगाल से भारी मात्रा में शराब लायी जाती है. इसे देखते हुए बिहार पुलिस पहले से ही सतर्क में है.
आपको बता दें कि होली आने से पहले ही शराब माफिया शराब की खेप खपाने की जुगत में जुट गए हैं. होली से पहले पटना में शराब की खेप लेकर आने वाले हैं. शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने की जुगत में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित बिजली ऑफिस के पीछे बाउंड्री के सटे 672 पीस शराब की खेप खाने की फिराक में लगे दो युवक पुलिस को देख कर भाग निकले. हालांकि उनके स्कूटी से पुलिस ने 90 एमएल की 972 पीस अंग्रेजी अवैध शराब की खेप बरामद कर ली.
दरअसल, यह पूरा मामला पटना के कदमकुआं थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पार्क रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय से सटे दीवार के पास कुछ शराब तस्कर शराब की खेप उतार रहे है. गुप्त सूचना के आधार पर लोकेशन पर पहुंची पुलिस को देख दो युवक एक स्कूटी से शराब की खेप खपाने की जुट हुए थे. तभी उनकी नजर पुलिस पर पड़ी औऱ उन्हें देख दोनों युवक भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने स्कूटी पर लोड एक कार्टन से कुल 672 पीस 90 एमएल की शराब की बोतल बरमाद की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट