द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के पास से पांच साइबर फ्रॉड के गिरोहों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड में तीन युवक और दो युवती शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपी से गहन पूछताछ करेगी.
आपको बता दें कि पत्रकार थाने की पुलिस ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय मोड पर संदिग्ध हालत में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका गया. सत्यापन में पाया गया कि वे दोनों विभिन्न तरह के लोन यथा पर्सनल लोन, होम लोन, विजनेस लोन और इन्स्टेन्ट लोन आदि के नाम पर मैसेज/ई-मेल/वाटसेप मैसेज और कॉल के द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों के विभिन्न शहरों के लोगों को फंसाकर प्रोसेसिंग फिस, इन्स्योरेन्स फीस और जीएसट आदि के नाम पर पैसा ठगकर अपने फर्जी एकाउंट में ट्रान्सफर करवाते हैं.
बता दें कि यह एकाउंट एटीएम कार्ड सहित हमलोग उंची कीमत पर इस धंधे में लिप्त दूसरे लोगों से खरीदते हैं, ताकि पुलिस हमें पकड़ नहीं सके. इस कार्य के लिए हमलोगों ने डॉ. आशा राय वृद्वावन नेत्रालय के पास थाना कंकडबाग जिला पटना मकान संख्या-31 तीसरे फ्लोर पर 2 BHK फ्लैट लिया है. जिसमें हमलोग बाजाज फाईनेंस के नाम पर फर्जी ऑफिस व्यवस्थित तरीके से खोल रखा है. जिस ऑफिस में मैने ठगी के कार्य को संचालित करने के लिए हम दोनों (1.) गुलशन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता गिरीश सिंह सा-कतरडीह थाना कतरीसराय जिला नालंदा वर्तमान में मलाही पकड़ी के समीप डॉ. आशा राय वृद्वावन नेत्रालय के पास मकान संख्या-31 के तीसरे फ्लोर पर अवस्थित उत्तर रूख का 2 BHK फ्लैट थाना कंकडबाग जिला पटना.
वहीं (2.) सरल सुमन शेखर उर्फ कुणाल कुमार पिता अभय सिंह कतरडीह थाना कतरीसराय जिला नालंदा वर्तमान में मलाही पकड़ी के समीप डॉ. आशा राय वृद्वावन नेत्रालय के पास दक्षिण रूख का 31 नंबर का मकान के तीसरे फ्लोर पर अवस्थित उत्तर रूख का 2 BHK फ्लैट थाना कंकडबाग जिला पटना के अलावा तीन अन्य (1.) सोनू कुमार उम्र- 25 पिता गिरिश सिंह कतरडीह थाना कतरीसराय जिला नालंदा. (2.) स्मिता कुमारी उम्र 23 पिता आनन्द शंकर तिवारी सा खैरा थाना चेनारी जिला रोहतास वर्तमान महादेव नगर थाना रूपसपुर जिला पटना (3.) नेहा रानी उम्र 23 वर्ष पिता अरुण कुमार गांधी चौक छपरा थाना नगर जिला सारण वर्तमान ए-63 सचिवालय कॉलोनी थाना पत्रकार नगर जिला पटना लोगों को रखा है, जो हमारे ठगी के काम में हमें सहयोग करते हैं.
आरोपी ने कहा कि हम ठगी के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग करते है, वह ऊंची कीमत पर दूसरे से खरीदते हैं जो फर्जी पते वाले होते हैं. इस ठगी के धंधा में हमलोग प्रतिदिन करीब एक लाख रुपया कमाते हैं. तलाशी के क्रम में इन लोगों के पास से एक लाख रुपया नगद, दो मोटरसाइकिल सहित कुल 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं ऑफिस चलाने के लिए टेबल की सुविधा वाला फाईबर का कुल पांच कुर्सी बरामद हुआ है. देश के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न शहरों के विभिन्न लोगों के मोबाईल नंबर पता, ईमेल आईडी और मासिक आमदनी आदि से संबंधित कुल 186 पन्नों का दस्तावेज मिले हैं. विभिन्न बैंकों के कुल पांच डेबिट कम रुपए एटीएम कार्ड, एक प्रिंटर और रीच एंड रेयर व्हिस्की 375 एमएल का एक अवैध विदेशी शराब का बोतल जिसमें करीब एक चौथाई शराब भरा पाया गया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट