पटना : आज पटना के जदयू कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की गई. सीएम नीतीश कुमार सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए. मीटिंग वर्चुअल माध्यम से की गई. वहीं केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि संगठन है तभी मैं मंत्री हूं, मैं फिर से संगठन का काम करने के लिए तैयार हूं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद चलेगा तो मैं शनिवार और रविवार को पार्टी का काम करूंगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार के कामकाज की चर्चा करने का निर्देश दिया. वहीं विपक्ष के द्वारा किए जाने वाले हमले और दुष्प्रचार को लेकर भी उन्होंने पार्टी के नेताओं को सतर्क किया. इधर, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के साथ में रिश्ते में खटास की खबरों पर कहा कि यह कंफ्यूजन है. ऐसी कोई बात नहीं है. आरसीपी सिंह के साथ उनकी लगातार बातचीत होती है. और वे दोनों साथ बैठकर चाय भी पीये.
बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल हुए.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत बनाना था. जिस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम सीटें आई थी. उसके बाद से ही लगातार जदयू खुद को मजबूत करने की कवायद तेज कर चुकी थी. कई सारे समुदायों को जोड़ने का काम किया गया. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी जदयू में विलय कर लिया गया. मुख्यमंत्री और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पार्टी को और मजबूत करने और आगे ओर बेहतर करने की चर्चा इस बैठक में की गई .
कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया वहीं तमाम नेताओं की कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई और पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.