पटना : मुख्य चुनाव आयोग ने शनिवार यानी आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार में भी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश के कैमूर जिला के भभुआ पहुंचे बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. मंत्री के अनुसार पार्टी अगर बिना गठबंधन के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है, तो भी 20 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी. वहीं, पासा पलटने में अहम रोल होगा.
अकेले चुनाव लड़ने की है तैयारी
दरअसल, कैमूर जिला के भभुआ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू भी चुनाव लड़ेगी. अकेले ही पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी करना शुरू कर दी है. अगर पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ती है, तो 20 सीट किसी भी तरह जीत जाएगी. रही बात गठबंधन की तो पार्टी के बड़े नेता इस पर विचार कर रहे हैं. अगर पार्टी का गठबंधन किसी के साथ हुआ तो ठीक है. नहीं तो जदयू अकेले ही उत्तर प्रदेश में पासा पलटने के लिए तैयार है. हम लोग भी पूरी तैयारी कर रहे हैं.
ललन ने कही थी ये बात
आपको बता दें कि बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया था कि बीजेपी ने जदयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इस बात की सूचना पार्टी को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दी है. यूपी चुनाव संबंधित बातचीत करने और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर वार्ता करने के लिए उन्हें ही अधिकृत किया गया है.
जदयू ने सौंप दी है सूची
ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जदयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जदयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर ले उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है. सीटों पर समझौते की बातचीत भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह करेंगे.