द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने राजद पर जमकर निशाना साधा है. राजद के जदयू को दिए गए ऑफर पर बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि राजद के मुंह से पानी टपक रहा है. राजद चाहती है कैसे भी पैर हाथ पकड़कर सरकार में आ जाएं.
वहीं नीरज बबलू ने आगे कहा कि सभी मंत्री मुख्यमंत्री की बात मानते हैं. राजद का आरोप गलत है. एनडीए सरकार पूरी तरह इंटैक्ट है. नीतीश कुमार आज भी नेता हैं, कल भी रहेंगे. राजद जो सपना रात में देखती है वह दिन में कभी पूरा नहीं होगा. राजद सपना देखती रहेगी सरकार में आने के लिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी. बिहार में एनडीए पूरा मजबूती के साथ खड़ा है. नीतीश सरकार में एनडीए पार्टी पूरे आत्मविश्वास के साथ बिहार में काम कर रही है और आगे भी करेगी.
आपको बता दें कि गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कह दी थी. उसके बाद से सियासी पारा गरम हो गया है. जगदानंद सिंह ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया था. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना और विशेष दर्जे मुद्दे के पर सीएम नीतीश कुमार का सहयोग करेंगे. सीएम नीतीश को बड़ा ऑफर दिया. राजद नेता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हर तरीके से सहयोग करेंगे. जगदानंद ने इशारो में साथ आने का संकेत दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट