PATNA: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर के बिहार में पदयात्रा पर ललन सिहं ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में कुछ काम नहीं हुआ इस बात कर यात्रा पर निकले हैं। बिहार में किसी को कुछ भी करने से रोक नहीं सकते । सबको आजादी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर पीके बिहार में रहते कहां है। कितने दिन रहे है। कितना जानते है बिहार को यह बड़ा सवाल है।
पूछना हो तो बिहार के किसी भी बच्चों से पूछिए कितना विकास हुआ है। पीके के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वो आंकड़ों का खेल करते हैं। माहिर है। जिसके लिए काम कर रहे हैं सबको पता है। पीके भाजपा के एजेंड हैं। जरा पूछिए फूल पेज का विज्ञापन कहा से आय़ा। रूपये कहां से आए। कहां है ईडी, सीवीआई। इस मामले पर सीबीआई और ईडी क्यों नहीं जांच कर रही है। क्योंकि बीजेपी इन काम को करा रही है इसलिए कोई जांच नहीं हो रहा है।
अमित शाह के पुनः बिहार यात्रा पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार में वह जहां जाना चाहते हैं वह चले जाएं बिहार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव में जो विकास का काम हुआ है वह नीतीश कुमार की सरकार ने किया है। गंगा के कटाव को रोकने के लिए सरकार ने काम किया है।
जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा का कुछ इलाका उत्तर प्रदेश में पड़ता है। वहां क्या विकास हुआ है । वह भी देखा जाए। नागालैंड में जेपी काफी प्रचलित है। इसलिए 11 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड उनके जयंती के अवसर पर जा रहे हैं। विपक्षी जोड़ों यात्रा को लेकर नागालैंड की यात्रा नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट