PATNA : बिहार की राजनीति इन दिनों लगातार उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्म है. इस बीच फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बोले , मुख्यमंत्री जी समय दे, बातचीत करें मैं तो तैयार हूं.इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि वह जदयू के ₹5 वाले कार्यकर्ता बनकर भी रहने को तैयार है।
आपको बता दें कि आगे अपने ही पार्टी के पोल खोलते हुए कहा ,कुछ लोग हैं जो पार्टी को तोड़ने की कवायद में लगे हैं। और हर कोई इस बात को जानता है कैमरा माइक बंद कर आप पार्टी कार्यालय में किसी से भी पूछेंगे, पार्टी के चपरासी से भी पूछेंगे तो वह बता देगा कि कौन पार्टी को कमजोर कर रहा है.इससे पहले बोले अगर मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगाने को12:00 बजे रात में भी बुलाया जाये तो मै जाऊंगा। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी साफ कर दिया कि,वह तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करने वाले हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट