PATNA : कुढ़नी उपचुनाव को लेकर कल बिहार की सियासत गरमाई रही. लगातार हलचल देखने के लिए मिली. वहीं, इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने बाजी मारते हुए जीत हासिल कर ली. जिसके बाद एक के बाद एक राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. बीजेपी महागठबंधन पर कल से ही लगातार हमलावर बनी हुई है. लेकिन, इस बीच राजद के ही पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
दरअसल, राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कुढ़नी में हार का ठीकरा सीएम नीतीश कुमार पर ही फोड़ दिया है. अनिल सहनी का कहना है कि, चूक जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार से हुई है. अगर कोई हारा है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हारे हैं, महागठबंधन की हार नहीं हुई है. अति पिछड़ा के साथ नीतीश कुमार ने अन्याय किया है इसीलिए वहां से हार मिली है।
इतना ही नहीं इस दौरान अनिल सहनी ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांग लिया तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली. अनिल सहनी ने कहा कि, नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर तेजस्वी यादव को उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बता दें कि, इस बयान के बाद से सियासत में उथल-पुथल शुरू हो गई है. अनिल सहनी ने बड़ी मांग कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मांग के बाद क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट