पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की तरह झूठ बोलकर भागने वाला नहीं है. 10 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. दो तिहाई बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने नीतीश कुमार को फिसड्डी बाबू नाम देते हुए जमकर हमला बोला. गौरव ने कहा कि फिसड्डी बाबू का कहना है कि बिहार में रोजगार इसलिए उत्पन्न नहीं हुआ, क्योंकि यहां समुंदर नहीं है. अरे उन्हें अब रोजगार के लिए समुंदर चाहिए. वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 2019 चुनाव के दौरान भी इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें की. लेकिन जब चुनाव परिणाम आया, तो अगले एक साल तक कांग्रेस के प्रवक्ता नजर नहीं आए.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी साफ-साफ कहा है कि बिहार चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही भाटिया ने ओपिनियन पोल को भी सही ठहराया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने तीन सवाल पूछे कि बिहार में 15 साल से 4.5 लाख पद खाली क्यों पड़े हैं? 15 साल में बिहार में कितने कारखाने खोले? 15 साल में कितनी आईटी कंपनी यहां आई?