द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कोई कहीं जाए फर्क नहीं पड़ता है. राष्ट्रीय जनता दल कन्फ्यूजन में है कि बिहार में करना क्या है. मेहनत करने से सरकार बनती है, राजद तो मेहनत कर नहीं रही है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 में भी कई लोग नीतीश कुमार को हराना चाहते थे लेकिन नाकामयाब रहे. पांच बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम किया है और आगे भी करेंगे. बीआईपी को हमने 11 सीट विधानसभा चुनाव में दिया था. चार सीट वह जीत कर आए. वीआईपी पार्टी एनडीए के सहयोगी है सहयोगी की तरह ही रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट