PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है ऐसे में राजधानी पटना में गश्ती के दौरान एक ऐसे शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। जो दरभंगा के कुशेश्वर अस्थान का सरपंच है सरपंच की गाड़ी के साथ गिरफ्तार किए कर किया गया है।
पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। आपको एक बार फिर बता दें कि राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की घटना है। जहां अभी-अभी गश्ती के दौरान दरभंगा के कुशेश्वर अस्थान के सरपंच की गाड़ी शराब के साथ पकड़ी गई है।
गाड़ी में 90 ml के 70 पीस बरामद किए गए हैं। वहीं 750ml की 9 बोतलें मिली है। इसके अलावा बैंक अकाउंट में शराब की लेनदेन का पूरा लेखा-जोखा है। इसके पास से पांच मोबाइल बरामद हुआ हैं। गाड़ी पर सवार दो लड़के वैशाली जिला के रहने वाले हैं।
राजधानी पटना के पोस्टल पार्क में रहकर शराब की तस्करी करते हैं दरभंगा से पटना और पटना से दरभंगा के बीच इनका पूरा नेटवर्क है थाना प्रभारी कंकड़बाग ने पूरे मामले की जानकारी दी है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट