पटना: अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। घटना में कई लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती देर रात पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित दिलिप चक गांव में दो पक्ष जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए।

जिसके दोनों ओर से जमकर फायिरंग हुई है। इस घटना में सुभाष राय नामक समेत कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।