SEOHAR: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, अपराधियों में अगर पुलिस के खौफ की बात की जाए तो वो हास्य पात्र से ज्यादा नहीं होगा। जी हां, ताजा मामला शिवहर जिले की है। जहां जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की अंबाकला शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े 27 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए।
घटना गुरुवार दोपहर की है। पांच लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे। जिनमें दो लूटेरों ने बैंक में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बैंक गार्ड तरियानी थाना के कोपगढ़ निवासी परवीन कुमार सिंह की रायफल तोड़ दी और उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया।
बदमाशों की गोली परवीन के कान के पास से निकल गई। जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़े। इसके बाद बाहर से तीन और लुटेरे बैंक में दाखिल हुए। फिर लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक मैनेजर और कर्मियों को गन पाइंट पर ले लिया।
इसके बाद अपराधियों ने कैशियर से चाबी ली और रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार लुटेरों ने नौ मिनट में ही लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।
सूचना के बाद एसपी अनंत कुमार राय, एसडीपीओ अनिल कुमार, पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता समेत कई थानों को पुलिस और क्यूआरटी ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने मौके से पिस्टल का दो खोखा और गार्ड की टूटी रायफल बरामद की हैं।
एसपी के निर्देश पर पूरे जिले की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में सर्च आभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।