पटना : बिहार की राजधानी पटना अपराधियों का गढ़ बनता ही जा रहा है. पटना में आए दिन हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों में काफी वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में अपराधियों ने पुलिस को फिर से एक खुली चुनौती दी है. हथियारों से लैस चार अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित महावीर ज्वेलर्स का है जहां हथियारों से लैस चार की संख्या में आए अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन लाख की ज्वेलरी और 28 हजार रुपया कैश लूट लिया है.
वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार चार राउंड हवाई फायरिंग की है. महावीर ज्वेलर्स के मालिक के मुताबिक, वारदात बीती रात लगभग 8:30 बजे के बाद की है. उस वक्त शॉप में दो कस्टमर भी मौजूद थे. तभी दो बाइक से चार अपराधी आए सभी ने अपराधियों ने अपने चेहरे को हेलमेट पहनकर कवर कर रखा था. चारों अपराधियों के हाथ में हथियार था. इसमें दो अपराधी बाहर खड़ा तो दो अपराधी शॉप के अंदर हथियार का डर दिखाकर महज चार से पांच मिनट में सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन की लेकिन जांच में वह खराब था. अब पुलिस अपने स्तर से अपराधियों का पता लगाने में जुटी है. इलाके में शॉप के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट