द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पटना से निकल कर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में पति पत्नी और उसके छोटे बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया है. जिसमें स्कूटी सवार पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. जबकि मामले में पत्नी और बच्चे दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
मामला ट्रैफिक थाना क्षेत्र के कृष्णा निकेतन के पास की है जहां पर एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ की है. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट