द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली लोजपा प्रदेश कार्यालय में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपने नेताओं के साथ बैठक की. उनके साथ चचरे भाई व सांसद प्रिंस राज के अलावा कई और नेता मौजूद थे. बैठक में ही लोजपा संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है.
आपको बता दें कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजू तिवारी और संजय पासवान को बड़ी जिम्मेवारी दी है. राजू तिवारी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान प्रधान महासचिव बनाए गए हैं. राजू तिवारी लोजपा में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष थे. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने इन दोनों नेताओं को नियुक्ति पत्र दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट