द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त बिहार के प्रशासनिक विभाग से एक बड़ी खबर मिल रही है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना करते हुए बताया है कि सूबे में 12 BAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें 6 अनुमंडलों के एसडीएम भी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कुमार रवींद्र को पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इसके अलावा ज्ञानेंद्र कुमार को दलसिंहसराय का अुनमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. शैलेश चंद्र दिवाकर को अररिया सदर भेजा गया है. इंद्रवीर कुमार को गया सदर भेजा गया है. रामबाबू बैठा को सीवान सदर भेजा गया है. सुश्री आरती को पूर्वी चंपारण के रक्सौल का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग में बतौर विशेष कार्य पदाधिकारी पदस्थापित किया गया है.
विष्णु देव मंडल को विशेष कार्य पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भेजा गया है. रक्सौल एसडीओ अमित कुमार को विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार लोक सेवा आयोग पटना में पदस्थापित किया गया है. अररिया के एसडीओ रोजी कुमारी, गया एसडीओ सतेंद्र प्रसाद और सीवान एसडीएम संजीव कुमार का तबादला भी किया गया है.

सरकार की ओर से जारी इस नए आदेश के मुताबिक कुमार रविंद्र को पकड़ीदयाल का एसडीओ, ज्ञानेंद्र कुमार को दलसिंघसराय का एसडीएम, शैलेन्द्र कुमार दिवाकर को अररिया एसडीएम, इंद्रवीर कुमार को गया एसडीओ, राम बाबू बैठा को सीवान एसडीएम और आरती कुमारी को रक्सौल का नया एसडीओ बनाया गया है.