PATNA : बिहार में ट्रैफिक में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर हैं. अब महिला पुलिसकर्मियों को शौचालय के लिए कहीं इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अब बिहार पुलिस मुख्यालय ट्रैफिक में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था करने जा रही है. ट्रैफिक में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की चेक पोस्ट लगभग 8 घंटे तैनाती रहती है. इस दौरान उन्हें टॉयलेट के लिए चेक पोस्ट से सटे आसपास के भवन अथवा दुकानों में जाना पड़ता है.
इसके बावजूद शहर के किसी भी चेक पोस्ट में उनके लिए अलग से टॉयलेट नहीं है. गौरतलब है कि, 16 नवंबर को बिहार सरकार के द्वारा सभी नवनयुक्त पुलिसकर्मियो को नियुक्ति पत्र दिया गया था. इस दौरान एक महिला पुलिस ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से टॉयलेट की मांग की थी, जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय जल्द करोड़ो की बजट से अब महिला पुलिसकर्मियों के लिए मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था करने जा रही. जिससे चेक पोस्ट तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए राहत की खबर है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट