पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को प्रदेश में चल रही सियासी अटकलों के बीच पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पटना कोर्ट ने वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनावों से जुड़े एक मामले में दोनों को राहत दी है। मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।
कब होगी मामले की अगली सुनवाई
आरोप है कि वे मतदान केंद्र के सौ मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने वाहन लेकर चले गए थे। इसे चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन बताया गया। इसके बाद पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एफआईआर 190/2010 दर्ज की गई थी। इसी को रद्द कराने के लिए लालू यादव और राबड़ी देवी की ओर से पटना हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। बता दे की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। इस मामले में दोनों नेता फिलहाल जमानत पर है। इस मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से वरीय अधिवक्ता वाई.वी. गिरी एवं प्रणव कुमार ने कोर्ट के समक्ष पक्षों को प्रस्तुत किया। इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।