PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल से चेन्नई ले जाया जा रहा है। यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस चेन्नई की फ्लाईट से ले जा रही है।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से दहाड़ दहाड़ कर यूट्यूबर मनीष कश्यप न्यायालय पर भरोसा जताया। बिहार की राजनीतिक पार्टियां और नेताओ पर फंसाने का आरोप लगाया। तमिलनाडु पुलिस के अच्छे व्यवहार की तारीफ की। लगातार यूट्यूबर मनीष कश्यप कोर्ट पर आस्ता जताने की बात कही। फर्जी वीडियो मामले पर बार बार यूट्यूबर मनीष कश्यप बोले फंसाया जा रहा क्योंकि मजदूरों की आवाज उठा रहे ते।
आपको बता दें कि फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु में दर्ज किए गए कई केसों में मनीष कश्यप का नाम सामने आया है। जिसमें पूछताछ के लिए मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाया जा रहा है।
वही सीधे तौर पर जाते-जाते मनीष कश्यप ने कहा है कि मुझे राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है और हम जल्द लड़के जीतेंगे। तमिलनाडु पुलिस और बिहार पुलिस ने किसी भी तरह का दुर्व्यवहार मेरे साथ नहीं किया। जांच में मैंने पूरा सहयोग किया है और करूंगा।यूट्यूबर मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि मेरे द्वारा जारी किए गए कोई भी वीडियो फर्जी नहीं है। तमिलनाडु में बिहारियों के साथ अत्याचार होता रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट