द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 49 मरीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उसमें भी 44 मरीज प्रवासी मजदूर हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अभी 629 हो गई है जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जहां तक ठीक होने की बात है तो कोरोना से अभी तक 322 लोग ठीक भी हो चुके हैं. सभी प्रवासी मजदूर दूसरे-दूसरे राज्यों से बिहार आए हुए हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से तालुक रखते हैं. बिहार में 38 जिलों में से 37 जिला कोरोना से ग्रसित हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है.