द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है. नवादा में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है. रविवार को दिल्ली से संक्रमित मरीज लौटा था. हिसुआ के सोनसा गांव का मृतक था. सिविल सर्जन विमल सिंह ने पुष्टि की है. बिहार में कोरोना से अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 6475 हो गई है.