हज़ारीबाग : झारखंड के हजारीबाग से सुबह-सुबह एक बड़ी खबर आ रही है. हज़ारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी एनएच-33 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी है. साथ ही दो लोग ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. लोग दुकान के बाहर खड़े थे. ट्रक के दुकान में घुस जाने से सड़क हादसा हुआ.
आपको बता दें कि मृतक बैजू ठाकुर, जानकी गुप्ता, दिलीप गुप्ता और राजेन्द साव का नाम आ रहा है. एक को बाहर निकाला गया है. जो संजय सिंह मुकुर गांव निवासी है. चालक को बाहर निकलकर हॉस्पिटल भेज गया है. चार लोग अभी भी दबे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
रविवार को सुबह-सुबह हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के घाटों मोड़ पर एक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया. बता दें कि वाहन के चालक व खलासी को इलाज हेतु सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है जिसमें चालक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जाती है. वहीं वाहन के नीचे कम से कम चार लोगों के दबे की आशंका बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान के बाहर कई लोग खड़े थे और एकाएक अनियंत्रित वाहन की चपेट में वह सभी आ गए. लोगों को अंदाजा है कि चार लोग दबे हुए हैं लेकिन उससे ज्यादा भी होने से गुरेज नहीं किया जा सकता. तत्काल पुलिस क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड करने में लगी है ताकि दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके. बता दें कि वाहन हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा था इसी दौरान यह घटना घटी है.
आपको बता दें कि अब तक ट्रक के नीचे दबे लोगों को नहीं निकाला जा सका है. ग्रामीण शव को नहीं निकालने दे रहे हैं. ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. लोग सड़क पर बैठें हैं. घटनास्थल पर पहुंचे हज़ारीबाग डीसी भुवनेश प्रताप सिंह से ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट