पटना : कोरोना संकट के कारण बिहार में बंद स्कूल-कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फेज वाइज स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया. मुख्य सचिव दीपक कुमार के मुताबिक, चार जनवरी से आठवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. 18 जनवरी से सभी स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई होगी.

वहीं, कॉलेज के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी क्लास अटेंड कर सकेंगे. इसके पहले बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए थे. अब, नए साल से स्कूल-कॉलेज में पहले की तरह पढ़ाई का फैसला लिया गया है.
बता दें कि बिहार में स्कूलों को खोलने की मांग की जा रही थी. गुरुवार को ‘हम’ प्रमुख और पू्र्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार से स्कूल खोलने का आग्रह किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से कहा था कि स्कूल बंद होने से गरीबों के बच्चों को अधिक परेशानी है.
कहां अटका था पेच
शिक्षा विभाग का मानना था कि स्कूल व कोचिंग खोलने का निर्णय अकेले एक विभाग का नहीं है. इस मामले में राज्य क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को निर्णय लेना है. इसके बाद ही शिक्षा विभाग स्कूल खोलने का निर्णय लेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बीते दिनों शिक्षा मंत्री को इस ग्रुप की बैठक बुलाने का आग्रह किया था.

अधर में स्कूल और छात्र
बता दें कि इस साल अब तक स्कूल व कोचिंग खोले नहीं जा सके हैं. परीक्षाओं का आगामी सत्र शुरू होने वाला है. कक्षा एक से नौ तक की पिछले साल की परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं. कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद हैं. यही नहीं, उच्च कक्षाओं के सिलेबस को पूरा कराने की चुनौती भी है.