द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना में कारोबारी से 11 लाख रुपए की लूट हुई है. कारोबारी बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था. मालसलामी थाना के मंसूरगंज इलाके में लूट की वरदात की गई है. विरोध करने पर अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी.
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मंसूरगंज में कारोबार करने वाले सोनू कुमार बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी और 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इलाज के लिए कारोबारी को जख्मी हालत में पटना के पीएमसीएच भेजा गया है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है. मौका-ए-वारदात से पुलिस ने गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं.